छत्तीसगढ़

पूर्व मंत्री ने राज्य में बढ़ते अपराध पर जताई चिंता

रायपुर
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में बढ़ रही बलात्कार और हत्या की घटनाओं पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो रहा है। हैदराबाद और उन्नाव में बलात्कार के बाद हत्या की घटना मन को उद्वेलित करती है परंतु हम देखते हैं कि हमारे शांत छत्तीसगढ़ में अब ऐसी घटनाएं आम हो चली है। बृजमोहन ने कहा कि किसी भी राज्य की राजधानी को सबसे सुरक्षित माना जाता है,परंतु छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर सबसे असुरक्षित जगह बन गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में पुलिस के अधिकारी ताश के पत्तों की तरह फेटे जा रहे हैं। कहीं कोई जिम्मेदारी लेता दिखाई नहीं पड़ता। कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। आज प्रदेश की महिलाएं,बच्चियां ही नहीं हर नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

उन्होंने कहा कि बीते 11 महीने में बलात्कार के 891 और छेड़छाड़ के 422 घटनाएं हुई है। इसमें अकेले रायपुर में इस तरह की 210 घटनाएं हुई है। यह चिंता का विषय है कि जिस राजधानी में मुख्यमंत्री,गृहमंत्री से लेकर तमाम मंत्री, अधिकारी पुलिस के आला अफसर रहते हैं उस जगह का अपराध प्रदेश अपराधों का 20 प्रतिशत है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment