मध्य प्रदेश

जबलपुर में पहली बार सरकार करा रही आशो महोत्सव का भव्य आयोजन

जबलपुर
आचार्य रजनीश ओशो के जन्मोत्सव पर आज दुनिया भर में उनके अनुयायी जबलपुर में एकत्र हुए । पहली बार मध्यप्रदेश सरकार के आध्यात्म विभाग द्वारा आज से जबलपुर में तीन दिवसीय ओशो महोत्सव का शानदार आगाज किया गया। गीत-संगीत,नृत्य साधना, गोष्ठी-संगोष्ठी-परिचर्चा-व्याख्यान सहित नाद-अनहद नाद, सक्रिय ध्यान-चक्र ध्यान जैसी गतिविधियों के साथ आयोजित महोत्सव में ओशो के जीवन से जनसामान्य को परिचित कराया जाएगा। इस आयोजन में आशो की कर्मस्थली में देश-विदेश के आशो भक्तों सहित फिल्म निर्माता-निदेशक सुभाष, लेखिका सीमा कपूर सहित सुप्रसिद्ध सूफी गायिका रेखा भारद्वाज शामिल होंगी।

रामपुर-पाण्डुताल, बिजली बोर्ड के आॅडिटोरियम तरंग, ओशो अमृतधाम देवताल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने नामचीन हस्तियां भी जबलपुर आई हैं। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए वित्त मंत्री तरुण भनोत यहां सक्रिय रहे।आज सुबह मां प्रेम पूर्णिमा के ध्यान और व्याख्यान के बाद शाम को सांस्कृतिक संध्या उसके बाद कवि सम्मेलन में सुरेंद्र शर्मा, अरुण जैमिनी,आसकरण अटल आदि काव्यपाठ करेंगे। कल 12 दिसम्बर को महाधिवक्ता शशांक शेखर के व्याख्यान, वहीं 13 की परिचर्चा में पूर्व मंत्री मुकेश नायक, आईएएस मनोज श्रीवास्तव शामिल होंगे। 13 दिसंबर की शाम को रेखा भारद्वाज का सूफी गायन होगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment