देश

Flipkart के स्वामित्व वाली PhonePe को अपनी मूल कंपनी से मिले 585.66 करोड़ रुपये

नई दिल्ली
 डिजिटल पेमेंट कंपनी फोन पे को अपनी मूल कंपनी से करीब 585.66 करोड़ रुपये की रकम मिली है। फ्लिपकार्ट की स्वामित्व वाली फोन पे प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर को 13,81,278 शेयर आवंटित किए गए और कुल 5,85,66,18,720 रुपये का पेमेंट किया गया। बिजनेस रिसर्च प्लेटफॉर्म टॉफ्लर के पास मौजूद दस्तावेजों से यह सामने आया है। हालांकि, फोन पे ने इस इन्वेस्टमेंट पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।

गौरतलब है कि बीते जुलाई महीने में फोन पे को अपनी मूल कंपनी से 698 करोड़ रुपये की पूंजी मिली थी। कंपनी को गूगल पे, पेटीएम और अमेजन पे जैसी डिजिटल पेमेंट कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में इस पूंजी निवेश से मदद मिलेगी।

यहां बता दें कि पेटीएम ने हाल ही में यूएस बेस्ड असेट मैनेजमेंट फर्म टी रो प्राइस की अगुवाई में एक बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है। इस फंडिंग राउंड में अलिबाबा, सॉफ्टबैंक और डिस्कवरी कैपिटल ने भी भाग लिया था।

साल 2016 में भारत सरकार द्वारा नोटबंदी किये जाने के बाद से ही देश में डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ा है। नोटबंदी के बाद से लोग डिजिटल पेमेंट ऐप्स पर खूब ट्रांजेक्शन कर रहे हैं। पेटीएम और फोन पे का यूजर बेस, ट्रांजेक्शन वैल्यू और ट्रांजेक्शन वॉल्यूम में मजबूत ग्रोथ इसका एक बड़ा सबूत है।

फोन पे की परिचालन से आय साल 2018-19 में बढ़कर 184.22 करोड़ हो गई है, जो एक साल पहले 42.79 करोड़ रुपये थी। हालांकि, फोन पे का घाटा बढ़ा है। यह 2018-19 में  यह बढ़कर 1,904.72 करोड़ हो गया है, जो मार्च 2018 के आखिर में 791.03 करोड़ रुपये था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment