मध्य प्रदेश

MPPSC : असिस्टेंट प्रोफेसर के रिजल्ट चौंकाने वाले, PHD भूगोल से सिलेक्शन गणित में

भोपाल
डेढ़ साल बाद एमपीपीएससी द्वारा जारी किए असिस्टेंट प्रोफेसर के रिजल्ट चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। इसमें उम्मीदवार ने नेट और पीएचडी भूगोल से की है, लेकिन  एमपीपीएससी ने उसका सिलेक्शन गणित में कर दिया है जबकि उम्मीदवार ने भूगोल में भी एग्जाम दिया था। इसी तरह के कई और कुछ मामले भी सामने आए हैं। ऐसे करीब 225 उम्मीदवारों की सूची है, जिनकी नियुक्तियों को लेकर संदेह बना हुआ है। विभाग ने करीब 91 उम्मीवादों को दस्तावेजों के साथ 12 दिसंबर को तलब किया है। वे अपने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, तो उनके नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए जाएंगे।

उच्च शिक्षा विभाग ने 91 चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रिया में आने वाली अड़चनों को लेकर अपना पक्ष रखने के लिए दस्तावेजों के साथ तलब किया है। जो सूची सोमवार को जारी हुई है, उसमें शामिल डॉ. रामसेवक का सिलेक्शन गणित में हुआ है, लेकिन उन्होंने भूगोल में पीएचडी कर नेट क्वालीफाई किया है। वे भूगोल विषय की परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं लेकिन उनका चयन गणित पढ़ाने के लिए जरूर हो गया है। इसी तरह फिजिक्स में सिलेक्ट हुए श्रीकृष्ण का जाति प्रमाण पत्र यूपी का है, लेकिन मूल निवास प्रमाण पत्र एमपी का है। इनके सभी दस्तावेज यूपी के ही हैं।

फिजिक्स में ही सिलेक्ट हुई रेशमा मेहरा के रिकार्ड में नेट, सेट और पीएचडी की डिग्री नहीं है। अर्थशास्त्र में सिलेक्ट हुए राजेश कुमार गौतम का एमबीए बिजनेस इकोनॉमिक्स में हैं जो अर्थशास्त्र का विषय नहीं है। इनके अलावा उम्मीदवारों पर दर्ज अपराधिक प्रकरण और न्यायालयीन प्रक्रिया को लेकर भी आपत्तियां सामने आई हैं।

उच्च शिक्षा विभाग के  अफसरों के मुताबिक विभाग ने 860 उम्मीदवारों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं। करीब 1900 के नियुक्ति आदेश निकलना शेष हैं। इसमें से 225 उम्मीदवारों के दस्तावेजों की गड़बड़ी सामने आई है। इसमें से 91 उम्मीदवार अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर देते हैं तो ये सभी केस हाईलेवल कमेटी के पास जाएंगे। यहां से जिन प्रकरणों में ओके रिपोर्ट मिलेगी, उनके नियुक्ति के आदेश विभाग जारी करेगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment