खेल

T20 के बाद शिखर धवन वनडे से भी होंगे बाहर!

नई दिल्ली
टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन और उनके फैन्स के लिए खबर अच्छी नहीं है। इन दिनों घुटने की चोट के चलते वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए धवन आगामी वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। लेफ्टहैंडर ओपनिंग बल्लेबाज धवन अभी तक अपनी घुटने की चोट अभी तक उबर नहीं पाए हैं। वह एक घरेलू मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और फिर विंडीज के खिलाफ उन्हें टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा।

अब जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उनके मुताबिक भारतीय टीम 'गब्बर' विंडीज के ही खिलाफ खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज से भी बाहर रहेंगे। एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शिखर को इस चोट से उबरने के लिए अभी और समय लगेगा। बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बोर्ड की मेडिकल टीम धवन की चोट का आकलन कर रही है।

इससे पहले धवन के विकल्प के रूप में सिलेक्टर्स ने केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में मौका दिया था। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद इस सीरीज में भी अभी तक संजू को प्लेइंग XI में आजमाया नहीं गया है। वनडे सीरीज भी वह धवन का विकल्प बनेंगे यह तय नहीं है क्योंकि शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल का नाम भी इस रेस में शामिल है।

बुधवार को टी20 सीरीज के संपन्न होने के बाद तीन मैचों की यह वनडे सीरीज 15 दिसंबर से चेन्नै में शुरू होगी। इसके बाद दूसरा मैच 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम और फिर 22 दिसंबर को तीसरा और अंतिम मैच कटक में खेला जाएगा।

बता दें इससे पहले धवन इसी साल इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड के दौरान चोटिल हो गए थे। तब उन्हें अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण वर्ल्ड कप टूर्नमेंट से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद वेस्ट इंडीज में खेली गई सीरीज से उन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी की और अब एक बार फिर वह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment