मध्य प्रदेश

48 रुपए प्रति बंदी के हिसाब से बजट में इजाफा, महिला बंदियों को दी जाएगी चूड़ी व बिंदी

बड़वानी
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी केंद्रीय जेल (Barwani Central Jail) पहुंचे गृह एवं जेल मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है. जेल बंदियों (Prison detainees) के लिए 45 की जगह 48 रुपए प्रति बंदी (Prisoner) के हिसाब से बजट में इजाफा किया है. वहीं जेल में बंद महिला बंदियों को भी चूड़ी, बिंदी और कुमकुम देने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा कुक्षी में उपजेल, सेंधवा में जिला जेल और बड़वानी में ओपन जेल के लिए जमीन आवंटित (Land allotted) की गई है.

जेल विभाग ने प्रदेश की तमाम जेलों और बंदियों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है, जिसका ऐलान बड़वानी की केंद्रीय जेल के निर्माणकार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान किया है. ये घोषणा गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन (Home and Jail Minister Bala Bachchan) ने मंच से किया है. बाला बच्चन ने बताया कि जेल में बंदियों के खाने के बजट में इजाफा किया गया है. वहीं 45 रुपए से बढ़ाकर 48 रुपए प्रति कैदी के हिसाब से भोजन का बजट किया गया है.

इसके अलावा महिला बंदियों को जेल में बिंदी और चूड़ी और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. सभी धर्म के बंदियों को पूजा पाठ की सामग्री मुहैया कराई जाएगी. जेल में औसत से अधिक कैदियों की संख्या को देखते हुए कुक्षी में उपजेल, सेंधवा में जिला जेल और बड़वानी में ओपन जेल का प्रावधान किया गया है. इन सभी के लिए जमीन भी आवंटित कर दी गई है.

बता दें कि गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन और स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विजयालक्ष्मी साधौ ने केंद्रीय जेल में 4 करोड़ रुपए के निर्माणकार्यों का भूमि पूजन किया है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment