छत्तीसगढ़

धान खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने किया हाइवे पर चक्काजाम

लोरमी
 लोरमी क्षेत्र में धान खरीदी न होने से गुस्साए किसानों ने गोड़खाम्ही धान खरीदी केंद्र के सामने हाइवे पर चक्काजाम किया. किसान प्रतिदिन 2275 क्विंटल की बजाए 990 क्विंटल धान खरीदी किए जाने से नाराज थे.

किसानों के हाइवे पर चक्काजाम किए जाने की सूचना पर लोरमी पुलिस के साथ अधिकारी मनाने पहुंचे. किसानों ने सरकार ने धान खरीदी को लेकर पहले जो नियम बनाया था, उसी के अनुरूप खरीदी की मांग की. इस पर एसडीएम रुचि शर्मा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया.

किसानों के चक्काजाम का बीजेपी नेताओं ने समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों को परेशान कर रही है. टोकन कटने के बाद भी किसानों से धान लेने से मना किया जा रहा है. हम सभी लोग बैठकर निर्णय ले रहे है, अगर आवश्यकता पड़ी तो हम जनआंदोलन करेंगे.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment