देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिवारवालों की सभी मांगे मानी

 उन्नाव 
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिवार वालों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपनी सारी मांगे मानी जाने के बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया। उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवार की जो मांगे मानी उसमें पीड़िता के पिता और भाई को अलग-अलग यानी कि दो प्रधानमंत्री आवास दिए जाएंगे। कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने पीड़िता की बहन को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया।

उत्तर प्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता के घर पर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी अगर पीड़ित परिवार चाहेगा तो असलहे का लाइसेंस दिया जाएगा। श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'पीड़िता की मौत पर सपा राजनीति कर रही, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। भाजपा पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है।'

उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिवारवालों की सभी मांगे मानी
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिवार वालों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपनी सारी मांगे मानी जाने के बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया।
 
पीड़िता के शव को दफनाया गया
पीड़िता के शव को घर से कुछ दूर स्थित उसके खेत में ही दफनाया गया। इस दौरान मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गईं। मंत्री कमलरानी ने कहा, 'सपा आज रेप पीड़िता के प्रति हमदर्दी दिखा रही है। यह वही पार्टी है जो कभी कहती थी कि बच्चों से गलती हो जाया करती है। सपा सरकार में बलात्कार की घटनाएं सबसे अधिक हुई हैं।'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment