देश

सेंसेक्स 600 अंक टूटा, निफ्टी भी 176 अंक लुढ़का

मुंबई
वित्त मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों में जीडीपी की विकास दर अनुमान से भी कम होने की सूचना का असर देश के शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। गणेश चतुर्थी की छुट्टी के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। 151 अंकों की गिरावट के साथ खुला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स दोपहर करीब 2 बजे 603 अंकों का गोता लगाते हुए 37,000 के स्तर से नीचे (36,731) आ गया, जबकि नैशनल एक्सचेंज का निफ्टी 176 अंक गिरकर 10,847 पर आ गया।

शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.22 बजे 413.58 अंकों की गिरावट के साथ 36,919.21 पर कारोबार करते देखा गया। निफ्टी भी लगभग इसी समय 129.30 अंकों की कमजोरी के साथ 10,893.95 पर कारोबार करते देखा गया। सेंसेक्स सुबह 151.03 अंकों की गिरावट के साथ 37,181.76 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 62.3 अंकों की बढ़त के साथ 10,960.95 पर खुला था।

कमजोर घरेलू और वैश्विक रुख के बीच वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बाजार में गिरावट आई है। कारोबारियों के मुताबिक, कमजोर वृह्द आर्थिक आंकड़ों और अगस्त में वाहन कंपनियों की बिक्री घटने से शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है।

गणेश चतुर्थी के मौके पर सोमवार को शेयर बाजार बंद था। शेयर बाजारों के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,162.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,502.27 करोड़ रुपये के शेयर के शुद्ध खरीदार रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment