मध्य प्रदेश

डीआरडीई के लिए प्रस्तावित जमीन शीघ्र आवंटित की जाए: सिंधिया

भोपाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के  वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर मुख्यमंत्री कमल नाथ को पत्र लिखकर ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन( डीआरडीई)के लिए प्रस्तावित 65 एकड़ जमीन का आवंटन शीघ्र किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा,कि कालांतर में जब इस संगठन की स्थापना ग्वालियर में की गई थी,तब यह आवासीय इलाके से बाहर हुआ करता था,लेकिन बाद के वर्षों में इसके आसपास आवासीय क्षेत्र विकसित हो गया।

संगठन से दो सौ मीटर की परिधि में आने वाले मकानों को खाली करने को लेकर रक्षा मंत्रालय भी जब तब नोटिस जारी करता रहा है। इससे इन क्षेत्रों के रहवासियों में चिंता व्याप्त है। यह मकान हटाए जाने से करीब नौ हजार करोड़ रुपए से अधिक की धनहानि  होगी। श्री सिंधिया ने कहा,कि संगठन का आवासीय क्षेत्र के बीच होना इसकी सुरक्षा को लेकर भी उचित नहीं है। इसे आवासीय इलाके से दूर स्थापित करने के लिए 65 एकड़ भूमि का आवंटन लंबे समय से राज्य शासन के समक्ष प्रस्तावित है। उन्होंने कहा,कि इस मामले  में शीघ्र निर्णय लिए जाने की आवश्यकता है ताकि सभी पक्षों को राहत मिल सके।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment