छत्तीसगढ़

2 साल में 11 काले हिरणों की मौत

रायपुर
पिछले 2 सालों में  बार नवापारा अभ्यारण्य अनुकूलन केंद्र में 11 काले हिरणों की अब तक मौत हुई है, वहीं लापरवाही पर 4 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस भी जारी की गई है।

कांग्रेस सदस्य चंद्रदेव प्रसाद राय ने लिखित प्रश्न के माध्यम से मंत्री से जानना चाहा कि बार अभ्यारण्य अनुकूलन केंद्र में बीते 2 वर्षों में कितने काले हिरणों की मौत हुई है? इसके जवाब में वन मंत्री ने बताया कि बार अभ्यारण्य अनुकूलन केंद्र में बीते 2 वर्षो में 11 काले हिरणों की मौत हुई है। इनमें से 5 की निमोनिया, 3 की डायरिया, 1 की सेप्टीसेमिया, 1 की मल्टीआर्गन फेल्यिोर और 1 की आपसी लड़ाई के कारण मौत हुई है। उन्होंने बताया कि इन प्रकरणों में बार नवापारा अभ्यारण्य के अधीक्षक एस के सिन्हा, प्रभारी परिक्षेत्र अफसर मोहम्मद माविया, उपक्षेत्र पाल  माबिया खान, और वन रक्षक मेहरू निषाद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए नोटिस जारी की गई।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment