मध्य प्रदेश

मंत्री हर्ष यादव द्वारा आवासीय भवनों का भूमि-पूजन और श्रृंखला न्यायालय का लोकार्पण

 भोपाल

कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा  मंत्री हर्ष यादव ने  रविवार को सागर जिले के  केसली और देवरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टॉफ के लिए आवासीय भवनों का भूमि-पूजन किया। दोनों स्थान पर कुल एक करोड़ 95 लाख 58 हजार रुपए की लागत से तीन श्रेणी के 2-2 आवासीय भवन बनाए जाएंगे।

  हर्ष यादव ने देवरी में व्यवहार न्यायालय के श्रृंखला न्यायालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की न्यायाधीश जस्टिस श्रीमती नंदिता दुबे भी उपस्थित थी। श्रृंखला न्यायालय में भूपेन्द्र तिवारी व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment