भोपाल
मैग्नीफिसेंट एमपी में उद्योगपतियों से आए सुझाव और उनसे किए गए वादों के अनुसार मप्र सरकार अब बड़ी राहत देने जा रही है। औद्योगिक भूमि व भवन प्रबंधन एक्ट में बदलाव किया जा रहा है, जिसे संभवत: इस या अगली कैबिनेट बैठक में पास किया जाएगा।
इसके तहत अब लघु उद्योग की श्रेणी में आने वाले उद्योगोें को केवल एक हेक्टेयर जमीन ही आवंटित होगी। इससे ज्यादा जमीन वाले को बड़े उद्योगों में गिना जाएगा। जमीन की खरीदी पर उद्योगपति को कुल कीमत पर 75 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं बड़े उद्योगों को 2 से 40 हेक्टेयर तक की सीमा में जमीन आवंटन होने पर उन्हें जमीन की कीमत पर सीधे 50 फीसदी की छूट दी जाएगी।