देश

सरकार को मिली बड़ी खुशखबरी! नवंबर माह में 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा GST कलेक्शन

 
नई दिल्ली

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन के मोर्चे पर मोदी सरकार को बड़ी राहत मिली है। लगातार दो महीनों तक लक्ष्य से कम रहने के बाद नवंबर माह में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा है। नवंबर माह में कुल जीएसटी कलेक्शन  1,03,492 रुपए रहा है। सीजीएसटी (CGST) यानी की केंद्र का जीएसटी कुल 19,592 करोड़ रुपए रहा है और एसजीएसटी यानी राज्यों का 27,144 करोड़ रुपए रहा है जबकि आजीएसटी (IGST) 49,028 करोड़ रुपए का रहा है। इसी के साथ सेस से कुल कमाई 7,727 करोड़ रुपए रहा था। 
 
अक्टूबर के मुकाबले 8 हजार करोड़ रुपए ज्यादा
इससे पहले सितंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए से नीचे रहा था। बता दें कि अक्टूबर में कुल जीएसटी कलेक्शन 95,380 करोड़ रुपए रहा था यानी कि पिछले महीने से इस महीने में (अक्टूबर से नवंबर) जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जबकि इसके पहले राजस्व विभाग (Department of Revenue) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में कुल 91,916 करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ था।
 
बता दें कि 15 अक्टूबर को जीएसटी कलेक्शन बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय में एक खास मीटिंग की गई थी। गौरतलब है कि सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था। सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 91,916 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था। बता दें कि लगातार दूसरे महीने जीएसटी कलेक्शन निर्धारित लक्ष्य से कम दर्ज किया गया था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment