वैज्ञानिकों ने टूथ इनैमल रिपेयर करने का नया तरीका खोज लिया है। अगर यह काम में लाया जाने लगा तो जल्द ही कैविटीज की फिलिंग पुराने दिनों की बात हो जाएगी। चीन की एक यूनिवर्सिटी में रिसर्चर्स ने एक जेल बनाया है जो टूथ इनैमल को रिपेयर करने में मदद करता है।
टूथ इनैमल बायॉलॉजिकली बनता है लेकिन विकसित होने पर यह एसेलुलर सेल बन जाता है और सेल्फ रिपेयर की क्षमता को खो देता है। ऐसे में दातों का सड़ना और कैविटीज सबसे कॉमन बीमारियों में से एक हैं। अब नए प्रकार के जेल की मदद से इनैमल को रिपेयर करने से फिलिंग से छुटकारा मिल सकता है।
वैज्ञानिकों ने एक एक मरीज के निकाले हुए दांत पर प्रयोग किया। इस दांत को एक सॉल्यूशन में डाला गया जो दांत के लिए मुंह की तरह ही स्थिति बनाए था। जेल की मदद से सिर्फ 48 घंटे में ही इनैमल रिपेयर हो गया। इसकी एक खामी यह है कि जेल की मदद से सिर्फ 3 माइक्रोमीटर लेयर ही बन पाया। यह असली इनैमल से 400 गुना पतला था।