जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती, एग्जाम शेड्यूल हुआ जारी

नवोदय विद्यालय समिति ने टीचर के पदों के अलावा अन्य पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। जवाहर नवोदय विद्यालयों में असिस्टेंट कमिश्नर, पीजीटी, टीजीटी, लीगल असिस्टेंट, फीमेल स्टाफ नर्स, केटरिंग असिस्टेंट और लोअर डिविजन क्लर्क के विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी हैं।

इन पदों के लिए एग्जाम 16 सितंबर से शुरू होंगे जोकि 20 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। इन परीक्षाओं के लिए नवोदय विद्यालय समिति जल्द ही ऐडमिट कार्ड जारी करेगी, जिन्हें समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in या nvsrect2019.org से डाउनलोड किया जा सकता है। ध्यान रखें कि ऐडमिट कार्ड किसी भी पोस्ट नहीं किए जाएंगे, उन्हें वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा।

कितने पदों पर भर्ती की जाएंगी, उनका ब्यौरा यहां दिया जा रहा है:
असिस्टेंट कमिश्नर-           5 पद
पीजीटी टीचर-                430 पद
टीजीटी टीचर-                1154 पद
(एमसीटी) ग्रुप बी टीचर-   564 पद
फीमेल स्टाफ नर्स (ग्रुप बी)- 55 पद
लोअर डिविजन क्लर्क (ग्रुप सी)-135 पद
केटरिंग असिस्टेंट (ग्रुप सी)-26 पद
लीगल असिस्टेंट- 1 पद

बता दें कि इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा या कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment