राजनीति

सरकार बनते ही राउत का फडणवीस पर तंज

मुंबई
महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की सरकार के शपथ लेने के ठीक बाद शिवसेना ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। हालांकि दूसरी ओर सामना के संपादकीय में पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे का रिश्ता भाई-भाई का है, इसलिए महाराष्ट्र के छोटे भाई को प्रधानमंत्री के रूप में साथ देने की जिम्मेदारी पीएम मोदी की बनती है। इसके साथ ही सामना में राज्य पर पांच लाख करोड़ का कर्ज लादने के लिए फडणवीस को कोसा गया है।

फडणवीस पर संजय राउत का तंज
उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद शिवसेना के राजसभा सदस्य संजय राउत ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसा है। उन्होंने फडणवीस के विपक्ष का अस्तित्व नहीं रह जाने वाले पुराने बयान को लेकर चुटकी ली है। राउत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष ही नहीं रहेगा, यह दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विरोधी दल नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई…!'

'बीजेपी-शिवसेना में अनबन, मोदी-उद्धव भाई-भाई'
सामना के संपादकीय में पीएम मोदी का जिक्र करते हुए लिखा गया है, 'महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी-शिवसेना में अन-बन है लेकिन नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे का रिश्ता भाई-भाई का है। इसलिए महाराष्ट्र के छोटे भाई को प्रधानमंत्री के रूप में साथ देने की जिम्मेदारी श्री मोदी की है। प्रधानमंत्री पूरे देश के होते हैं, सिर्फ एक पार्टी के नहीं होते। इसे स्वीकार करें तो जो हमारे विचारों के नहीं हैं, उनके लिए सरकार अपने मन में राग-लोभ क्यों रखे? महाराष्ट्र की जनता ने जो निर्णय दिया है, दिल्ली उसका सम्मान करे और सरकार की स्थिरता न डगमगाए, इसका खयाल रखे।'

'फडणवीस ने 5 लाख करोड़ का कर्ज लादा'
लेख में कहा गया है, 'पांच साल में राज्य पर पांच लाख करोड़ का कर्ज लादकर फडणवीस सरकार चली गई। इसलिए नए मुख्यमंत्री ने जो संकल्प लिया है, उस पर तेजी से लेकिन सावधानीपूर्वक कदम रखना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने नई सरकार और मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र का विकास तीव्र गति से होगा। इसके लिए केंद्र की नीति सहयोगवाली होनी चाहिए। महाराष्ट्र के किसानों को दुख की खाई से बाहर निकालने के लिए केंद्र को ही सहयोग का हाथ आगे बढ़ाना होगा।'

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment