महापौर के अप्रत्यक्ष चुनाव पर 9 दिसंबर अगली सुनवाई

बिलासपुर
निकाय चुनावों में महापौर के अप्रत्यक्ष चुनाव को लेकर दायर याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई हुई। मामले में राज्य सरकार ने बीती रात जवाब दिया। जिसके बाद याचिका दायर करने वालों ने कोर्ट से जवाब देने के लिए समय की मांग की है। अब मामले की सुनवाई 9 दिसंबर को होगी। वर्तमान महापौर के काम करने के प्रावधान को इस याचिका में चुनौती दी गई है। साथ ही याचिका में पार्षदों की खरीद फरोख्त की आशंका का भी जिक्र किया गया है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में मामले की सुनवाई हुई।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment