देश

एयर इंडिया का आधा कर्ज सरकार करेगी माफ?

नई दिल्ली
वित्तीय संकट से जूझ रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के खरीदारों को लुभाने के लिए केंद्र सरकार कंपनी पर आधे से अधिक कर्ज को माफ करने पर विचार कर रही है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह जानकारी दी। एयर इंडिया पर लगभग 55 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहचान जाहिर न करने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने योजना बनाई है कि वह प्रस्तावित निवेशकों को कंपनी का 30,000 करोड़ रुपये के कर्ज का भार अपने ऊपर लेने को कहेगी। सरकार कंपनी को बेचने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट 15 दिसंबर को जारी कर सकती है।

पिछले साल कंपनी के लिए कोई खरीदार ढूंढने में नाकाम रही मोदी सरकार टैक्स कलेक्शन में आई कमी तथा 20 अरब डॉलर के कॉर्पेारेट टैक्स में कटौती से राजकोषीय घाटे में बढ़ोतरी को पाटने के लिए कंपनी को जल्द से जल्द बेचने की इच्छुक है। पिछले सप्ताह, केंद्र सरकार ने देश की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी रिफाइनर कंपनी तथा अपनी सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी को बेचने का फैसला किया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment