मध्य प्रदेश

प्रशासन ने की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाही

ग्वालियर
 हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने रविवार को सिरोल क्षेत्र में आरटीओ ऑफिस के पास स्थित अल्फा नगर में सर्वे नंबर-840 की शासकीय भूमि पर बने 32 मकानों को जेसीबी से तोड़ दिया। एसडीएम झांसी रोड अनिल बनवारिया, एसडीएम मुरार पुष्पा पुषाम, एसडीएम ग्वालियर सिटी प्रदीप तोमर एवं तहसीलदार शिवानी पांडेय की मौजूदगी में छह घंटे तक कार्रवाई चली।

इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही, जिससे लोग विरोध नहीं कर पाए। जिनके मकान तोड़े गए हैं वह 6-7 साल से यहां रह रहे थे। लोगों ने जीवनभर की पूंजी लगाकर और लाखों रुपए बैंक से लोन लेकर मकान बनाए थे। कई के पास रजिस्ट्री भी थी और नगर निगम में संपत्तिकर भी जमा कर रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि धोखाधड़ी कर लोगों को शासकीय जमीन बेचने वालों पर भी आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और रासुका की कार्रवाई करने पर विचार किया जाएगा।

लोगों ने बताया कि अल्फा नगर में 20 लोगों ने नोटरी के आधार पर निर्माण किया था, जबकि 15 लोगों पर रजिस्ट्री है। नोटरी के आधार पर प्लॉट खरीदने वालों को 22 और 28 अगस्त को नोटिस दिए गए थे। इसके बाद 29 अगस्त को कुछ लोगों ने जवाब प्रस्तुत किया, लेकिन रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के आधार पर खरीदे गए भूखंड के स्वामियों को कोई नोटिस नहीं दिया गया था। मकानों को तोडऩे की कार्रवाई शुरू होने पर परिजन ने महिलाओं को वहां से दूर कर दिया था। इस दौरान पुरुष अधिकारियों से बात करते रहे या फिर मकानों से सामान निकलवाने का प्रयास करते रहे। जबकि महिलाएं दूर खड़ी देखती रहीं, अपने आशियाने को टूटता देख कुछ महिलाओं ने रोना शुरू कर दिया।

तीन मकानों के सर्वे नंबर पर असमंजस
सर्वे नंबर-840 की जमीन पर चल रही कार्रवाई के साथ ही तीन मकानों के तोडऩे पर संपत्ति स्वामियों ने आपत्ति जताई है। लोगों का कहना था कि सरकारी कार्रवाई सर्वे नंबर-840 की जमीन पर होनी थी, लेकिन अधिकारियों ने बिना सुनवाई और सीमांकन कराए सर्वे नंबर 858 में मौजूद मकानों को भी तोड़ दिया। अधिकारियों का इस संबंध में कहना था कि प्लॉट बेचने वाले ने रजिस्ट्री किसी और सर्वे नंबर की जमीन पर की है, जबकि प्लॉट का कब्जा सरकारी नंबर पर दिया गया था।
इनके मकान टूटे

हाईकोर्ट के आदेश पर लाखन पुत्र सरनाम, महेश पुत्र रामदयाल, फूल सिंह पुत्र मायाराम, घनश्याम पुत्र नापालू, मंजू पत्नी सुनील, जसुआ पुत्र नापालू, लाखन पुत्र नापालू, बालमुकुंद पुत्र मायाराम, ऊषा पत्नी अलबेल सिंह, सोबरन पुत्र नापालू, कैलाश पुत्र नापालू, सुनीता पत्नी बंगाली बाबू, जीतेन्द्र पुत्र हाकिम सिंह, सत्यनारायण पुत्र मलखान सिंह, किरन पत्नी मनोज कुमार पांडेय, गुड्डी पत्नी गेंदालाल, अल्फा डेयरी (सीताराम बनाफर) बेताल पुत्र भागीरथ, पवन पुत्र गंगाराम, धर्मेन्द्र पुत्र भगवानदास, बच्चू सिंह पुत्र मेघसिंह, फूलावरि पत्नी तेजसिंह, दिनेश पुत्र सोहनलाल, रघुवंशी पुत्र फूलसिंह, हरदयाल पुत्र मंशाराम, अतर सिंह पुत्र बदलू राम, सुनीता पत्नी गुलाब सिंह, हरीश कुमार पुत्र रामलाल, रामकृष्ण पत्र हीरालाल और भारत पुत्र जनवेद के मकान तोड़े गए हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment