मध्य प्रदेश

अधिवक्ता दिवस पर न्याय प्रषासन सामाजिक समान्ता एवं विधिक जागरूकता विषय पर राष्ट्रीय संघोष्ठी

सागर
स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय सिरोंजा विधिविभाग द्वारा म.प्र. प्रषासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा जारी अधिसुचना के परिपालन में संविधान दिवस के साथ अधिवक्ता दिवस मनाया गया। अधिवक्ता दिवस के अवसर पर जो राष्ट्रोय संघोष्ठी आयोजन की गई उसमें स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय के कुलाधिपति मान्नीय अजय तिवारी कुलपति डाॅ. राजेष दुबे, रजिस्ट्रार श्री के.के. श्रीवास्तव, एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डाॅ अंकलेष्वर दुबे उपाध्यक्ष राजेष मिश्रा व अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता राजू श्रीवास्तव महेन्द्र कोरव दीपक पौराणिक उत्कर्ष श्रीवास्तव अनिल जैन द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत विधिविभाग, संघोष्ठी के संयोजक निषांत दुबे विभाग अध्यक्ष द्वारा विषिष्ठ अतिथियों के स्वागत उपरांत मान्नीय कुलाधिपति अजय तिवारी द्वारा न्याय प्रषासन व समानता एवं विधिक जागरूकता पर अपने विचार प्रकट करते हुए सभी को समान अधिकार प्राप्त हो एवं सभी अपने कर्तव्यो का पालन करें । विषिष्ठ अतिथि जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष़्ा अंकलेष्वर दुबे द्वारा संविधान दिवस के साथ आज अधिवक्ता दिवस भी मनाया जा रहा ये बडे ही गरिमा का विषय है। लोगों को अपने संविधान के प्रति आदर करते हुए कर्तव्यों का निर्वाहन करना चाहिए। एवं न्याय पालिका पर अपना विष्वास रखना चाहिए। डाॅ. श्री मनीष मिश्र, डाॅ. सुनीता जैन, डाॅ. ममता सिंह, डाॅ. सचिन तिवारी, शारीक खान, प्रकृति नागर, अधिवक्ता श्री डालचंद्र जी रामगोपाल उपाध्याय करण जैन एवं जिले के अन्य अधिवक्ता गण शामिल हुए कार्यक्रम के अंत में डाॅ. आषुतोष शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।    

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment