मध्य प्रदेश

संविधान दिवस पर भोपाल में जुटे प्रदेश भर के जज

भोपाल। संविधान दिवस पर राजधानी में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही प्रदेश के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और न्यायविदों ने संविधान को लेकर लंबी चर्चा की। राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा आयाजित इस कार्यक्रम में प्रदेश की हाईकोर्ट के सभी बेंच के जस्टिस और प्रदेश के सभी जिला न्यायालय के जजों को आमंत्रित किया गया था।
राजभवन में नवनिर्मित सभागार संदीपनि में आयोजित हुए इस कार्यक्रमों में राज्यपाल के साथ ही हाईकोर्ट की सभी खंडपीठों के न्यायाधीशों ने भी संविधान पर अपने विचार रखे।  इससे पहले राज्यपाल ने संविधान के 4-ए अनुछेद 51ए को लेकर प्रदेश भर में व्यापक जन जागृति अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। यह अभियान आज से शुरू होकर 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती तक चलाया जाए। अभियान के दौरान विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने के भी उन्होंने निर्देश दिए हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment