फेसबुक और ट्विटर यूजर्स का डेटा लीक

सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म Facebook और Twitter यूजर्स के डेटा लीक होने का एक नया मामला सामने आया है। इसमें इन दोनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने माना कि इस डेटा ब्रीच में सैंकड़ों यूजर्स के डेटा को गलत तरीके से ऐक्सेस किया गया है। डेटा की चोरी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स कर रहे थे। इसमें उन यूजर्स को ज्यादा नुकसान पहुंचा है जिन्होंने इन ऐप में लॉगइन किया था।

ईमेल अड्रेस, यूजरनेम को किया गया ऐक्सेस
सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने बताया कि One Audience और Mobiburn सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट किट यूजर्स के डेटा का ऐक्सेस दे रहे थे। इसमें ईमेल अड्रेस, यूजरनेम और और लेटेस्ट ट्वीट्स को ऐक्सेस किया जा रहा था। इस बारे में ट्विटर और फेसबुक ने कहा है कि वे उन यूजर्स को नोटिफाइ करेंगे जिनके डेटा को इन ऐप्स ने ऐक्सेस किया है।

यूजर्स को इसकी जानकारी देगा ट्विटर
सोमवार को ट्विटर ने एक बयान जारी कर कहा, 'हमें वन ऑडिएंस द्वारा मेनटेन किए जा रहे वायरस वाले मोबाइल सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट किट के बारे में पता चला। हम आपको इसके बारे में आज इसलिए बता रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि अगर ट्विटर अकाउंट पर यूजर की प्रिवेसी और निजी डेटा को नुकसान पहुंचता है तो उन्हें इसकी जानकारी देना हमारी जिम्मेदारी है।'

फेसबुक ने ऐप्स को किया बैन
दूसरी तरफ फेसबुक ने भी इस डेटा ब्रीच की जानकारी होने के बाद इन ऐप्स को प्लैटफॉर्म की पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण हटा दिया है। फेसबुक ने कहा कि वह उन यूजर्स को इस डेटा लीक की जानकारी देगा जिनके बारे में उसे लगता है कि उनके डेटा को इन ऐप्स ने गलत तरीके से ऐक्सेस किया है।

iOS यूजर हैं सेफ
अभी की बात करें तो कहा जा रहा है कि इस डेटा ब्रीच में iOS यूजर्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ट्विटर ने इसकी जानकारी गूगल और ऐपल को दे दी है ताकि वे इस मलीशस सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट किट के खिलाफ जरूरी ऐक्शन ले सकें।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment