छत्तीसगढ़

फूलेरा-भोजली विसर्जन पश्चात तिजहारिनों ने किया व्रत पारणा

रायपुर
सुहाग की खातिर रविवार को निर्जला व्रत रखने वाली तिजहारिनों ने अपने निवास के आसपास के जलाशयों में पूजा उपरांत शिव पार्वती की प्रतिमा, फुलेरा,भोजली आदि विसर्जन करने के उपरांत व्रत का पारणा किया। इस अवसर पर महिलाओं की आस्था देखते ही बन रही थी।

महादेव घाट, बूढ़ातालाब,डगनिया तालाब सहित शहर के तालाबों में सोमवार सुबह तिजहारिनों द्वारा विसर्जन का सिलसिला जारी रहा। इन महिलाअंो ने बताया कि रविवार को निर्जला व्रत करने के बाद गौरी पूजन पश्चात वे अपनी परिचितों के घर गौरी दर्शन के लिए गई। परंपरानुसार तीज पूजा में उनके यहां 16 फल चढ़ाने का विधान है। गौरी फुलेरा विसर्जन के बाद वह व्रत का पारणा करेंगी। परम्परागत रूप में भोजली विसर्जन भी आज ही हु्आ।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment