रायपुर
रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे जेल रोड स्थित माहेश्वरी पब्लिसिटी सर्विस में ग्रेड-3 के बच्चों ने सामान्य विज्ञापनों के बारे में समझा और ग्रेड-4 के बच्चों ने सोशल एडवरटाइजिंग के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बच्चों के अंदर विज्ञापन के प्रति जिज्ञासा सराहनीय थी।
माहेश्वरी पब्लिसिटी सर्विस के पिशिथ ठाकुर ने बताया कि ग्रेड-4 के बच्चों को सोशल मीडिया एक्सपर्ट पूजा ने डिजिटल एडवरटाइजिंग तथा वेबसाइट बनाने के लिए एचटीएमएल का उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अंत में माहेश्वरी पब्लिसिटी सर्विस के द्वारा सभी बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक तथा माहेश्वरी सर्विस के प्रकाश माहेश्वरी, ज्योति माहेश्वरी तथा पंकज माहेश्वरी उपस्थित रहे।