विधिक सेवा पहुंचाने में पैरालीगल वालिंटियर्स की भूमिका महत्वपूर्ण – जस्टिस मिश्रा

बिलासपुर
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों की सुरक्षा विषय पर राज्य के विभिन्न जिलों में नियुक्त पैरालीगल वालियंटर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस प्रशान्त कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण, नशा पीड़ितों को विधिक सेवा, नशा उनमूलन के लिए विधिक सेवा तथा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शौषण पीड़ितों को लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के तहत जन-जन तक पहुंचाने में पैरालीगल वालिंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। विधिक सेवा की गतिविधियां बिना पैरालीगल वालिंटियर्स के अच्छे से चलना संभव नहीं है। वालिन्टियर्स लीगल एड मूवमेंट की रीढ़ होते हैं। बच्चों को अधिकार दिलाने में पैरालीगल वालिंटियर्स की महती भूमिका होती है।

उन्होंने कहा कि गरीब और असहाय बच्चे जो समाज की मुख्य धारा से भटक कर अनजाने में, गरीबी के कारण कुछ अपराध कर बैठते हैं तो उन्हें किस कानून में क्या अधिकार दिये गये हैं, उन्हें बताकर उनके अधिकार वापस दिलाने का कार्य पैरालीगल वालिंटियर्स को करना है। इस तरह का कार्य करके छत्तीसगढ़ एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत कर सकेगा। विधिक सेवा के कार्य का पूरा ज्ञान दिलाने के लिए वालिंटियर्स का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा यया है। आने वाले समय में भी यूनिसेफ, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उच्च न्यायालय की किशोर न्याय कमेटी के द्वारा इस तर के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, ताकि बच्चों के सम्बन्ध में बने कानून व योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक हो सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने कहा कि पैरालीगल वालिंटियर्स अपने सीखने की परम्परा को निरंतर चालू रखें और इस ज्ञान के माध्यम से पीड़ित बच्चों को अधिक बेहतर ढंग से सुरक्षा प्रदान करें। पैरालीगल वालिंटियर्स विधिक सेवा के माध्यम से समाज सेवा का बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं। ये वालिन्टियर्स ही समाज के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में बताता है और उनका अधिकार दिलाने में मदद करता है। विधिक सेवा संस्थान और आम जन के बीच पैरालीगल वालिंटियर्स एक कूरियर के समान होता है। वालिंटियर्स प्रशिक्षण में बताई गई चीजों को आत्मसात करें। पीड़ित व्यक्ति को सुरक्षा देने से मन को संतुष्टि मिलती है। अच्छे कर्म का परिणाम मिलता है। यह प्रशिक्षण आपके कार्य में गुणवत्ता लाने के लिए दिया जा रहा है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment