देश

जांच से खुश नहीं परिजन, HC से अधिकारी बदलने की लगाई गुहार

मुंबई

वामपंथी नेता गोविंद पनसारे के परिजन उनकी हत्या से जुड़े मामले की जांच से खुश नहीं हैं. लिहाजा गोविंद पनसारे के परिजनों ने शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में हत्याकांड से जुड़े जांच अधिकारी को बदलने की गुहार लगाई है.

आपको बता दें कि 16 फरवरी 2015 को गोविंद पनसारे और उनकी पत्नी उमा की अज्ञात बाइक सवारों ने कोल्हापुर में गोली मार दी. यह वारदात कोल्हापुर स्थित उनके घर के पास ही हुई थी. इस घटना के 4 दिन बाद 20 फरवरी को अस्पताल में गोविंद पनसारे ने दम तोड़ दिया. पनसारे सीपीआई के वरिष्ठ नेता थे.

इससे पहले गोविंद पनसारे हत्याकांड की जांच कर रही महाराष्ट्र पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया था. एसआईटी ने सनातन संस्था के सदस्य वीरेंद्र सिंह तावड़े और समीर गायकवाड़ को हत्या में आरोपी बनाया है.

एसआईटी ने पनसारे हत्या मामले में 2 सितंबर 2016 को तावड़े और 16 सितंबर 2016 को गायकवाड़ को गिरफ्तार किया था. इस मामले में 14 दिसंबर 2015 को गायकवाड़ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी. इस मामले के जांच अधिकारी एएसपी सुहेल शर्मा ने 438 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment