रायपुर
24 नवंबर को आयोजित होने वाले एनसीसी दिवस के पूर्व रायपुर मुख्यालय की सभी इकाइयों द्वारा अपने-अपने स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत दिवस छग एयर एनसीसी के कैडेट्स को सिटी ब्लड बैंक के संचालक डॉ मनोज लांजेवार ने रक्त का महत्व, शरीर में रक्त की प्रक्रिया और व्यक्ति के जीवन में रक्त का महत्व आदि विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
एनसीसी अधिकारी डॉ विजय कुमार चौबे ने बताया कि राष्ट्रीय छात्र सेना के 71वें स्थापना दिवस को जल एवं वन संरक्षण की थीम को लेकर मनाया जा रहा है, जिसमें लोगों को जल की महत्ता एवं वनों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। एयर एनसीसी के कैडेट्स इस विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी रखेंगे और इस माध्यम से जल के सदुपयोग का जन समुदाय से आव्हान करेंगे साथ ही वनों का संरक्षण और पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इस अवसर पर एमडब्लूओ पारीक्षित शर्मा, सार्जेंट सिजिन, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आरए सिद्दीकी सहित एयर एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित रहे।