देश

इन छह बैंकों के मर्जर को सरकार ने दी मंजूरी, करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा असर

 नई दिल्ली                      
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)को अन्य सरकारी बैंकों के साथ विलय के लिये सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गयी है। दोनों बैंकों ने इसकी जानकारी दी।

पंजाब नेशनल बैंक ने बीएसई को बताया, ''बैंक को वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाओं के विभाग से 13 नवंबर की तिथि का पत्र मिला है। इसमें बताया गया कि उसके साथ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गयी है।

यूनियन बैंक ने भी अलग से बताया कि उसके साथ आंध्र बैंक तथा कॉरपोरेशन बैंक के विलय को सरकार की मंजूरी मिल गयी है।

इन बैंकों का होगा विलय –

1 पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय होगा।

2 यूनियन बैंक में आंध्र बैंक तथा कॉरपोरेशन बैंक का विलय होगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment