मुंबई
पाकिस्तान के शीर्ष युगल खिलाड़ी ऐसाम उल हक कुरैशी ने भारत के खिलाफ आगामी डेविस कप मुकाबले को इस्लामाबाद से तटस्थ स्थान पर स्थानांतरित करने के अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के फैसले के विरोध में इस मैच में खेलने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों में से एक ऐसाम ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अगर मुकाबले का आयोजन इस्लामाबाद में नहीं होता है तो वह इसमें नहीं खेलेंगे। उनकी इस पोस्ट से संकेत मिलते हैं कि आईटीएफ तटस्थ स्थान पर मुकाबले को स्थानांतरित करने के खिलाफ पाकिस्तान टेनिस महासंघ की अपील को खारिज कर सकता है। अपनी पोस्ट में पीटीएफ अध्यक्ष सलीम सैफुल्लाह को जानकारी देते हुए ऐसाम ने भारत और आईटीएफ की आलोचना की।
ऐसाम ने लिखा, ‘अखिल भारतीय टेनिस संघ और आईटीएफ दोनों का पाकिस्तान के प्रति रवैया बेहद निंदनीय है। पाकिस्तान में भारतीय टेनिस टीम को कोई खतरा नहीं था।’ उन्होंने लिखा, ‘हालांकि अगर आईटीएफ अगर इस गलत फैसले को सही नहीं करता है तो इस अन्यायपूर्ण, अनुचित और भेदभाव से भरे फैसले के विरोध में मैं अपनी आवाज उठाना चाहता हूं और घोषणा करता हूं कि अगर यह मुकाबला पाकिस्तान के बाहर हुआ तो इसमें हिस्सा नहीं लूंगा।’
ऐसाम ने कहा कि उन्होंने गलत और अनुचित फैसले को स्वीकार करने से इनकार करके अपने देश के सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए खड़े होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘पीटीएफ के अध्यक्ष और पाकिस्तान की जनता से आग्रह है कि वे मेरे रुख को समझें।’