मध्य प्रदेश

सड़क पर डांस कर लोगों को ट्रैफिक रूल समझा रही यह लड़की

 
नई दिल्ली 

सोशल मीडिया पर इंदौर ट्रैफिक पुलिस का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की सड़क पर अनोखे तरीके से लोगों को जागरूक करती नजर आ रही है. ट्रैफिक पुलिस की मदद करने वाली इस लड़की का नाम शुभी जैन है जो पुणे के सिम्बायोसिस कॉलेज की छात्रा है. वीडियो में शुभी जैन को न सिर्फ ट्रैफिक संभालते देखा जा रहा है, बल्कि वे यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक भी करती दिख रही हैं.
वॉलंटियर्स पूरे जज्बे के साथ आदर्श मार्ग पर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं इसके साथ ही इंदौर को एक नए और बेहतर बदलाव की तरफ ले जा रहे हैं। उम्मीद है हम सभी अपने प्रयासों से जल्दी ही इंदौर को ट्रैफिक में आदर्श शहर बनाएंगे।  

इंदौर की सड़क पर शुभी जैन लोगों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने का आग्रह करती हैं. इस दिलचस्प वीडियो में शुभी जैन को उन लोगों को थैंक्यू कहते हुए भी सुना जा रहा है जिन्होंने हेलमेट पहन रखा है और कार में सीट बेल्ट लगाई है. शुभी ये भी बताती हैं कि एक बाइक पर तीन लोग सवारी न करें. इसका वीडियो जारी करते हुए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, 'वॉलंटियर्स पूरे जज्बे के साथ आदर्श मार्ग पर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं इसके साथ ही इंदौर को एक नए और बेहतर बदलाव की तरफ ले जा रहे हैं. उम्मीद है हम सभी अपने प्रयासों से जल्दी ही इंदौर को ट्रैफिक में आदर्श शहर बनाएंगे.'

इंदौर पुलिस की यह कोई पहली तरकीब नहीं है. 5 नवंबर को जारी एक ट्वीट में इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि देश के अलग अलग कॉलेज के तकरीबन 87 बच्चे सड़कों पर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं. ये बच्चे लोगों को बताते हैं कि हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के क्या फायदे हैं. इंदौर ट्रैफिक पुलिस की इस कवायद की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से हो रही है.

शुभी से पहले इंदौर के ट्रैफिक पुलिस अफसर रणजीत सिंह भी अपने अनोखे अंदाज से लोगों की वाहवाही बटोर चुके हैं. रणजीत सिंह ट्रैफ्रिक पुलिस के ऐसे जवान हैं जो अपने डांस स्टेप्स से ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए मशहूर हैं. वे बात-बात में सड़कों पर लोगों को बड़े-बड़े संदेश दे जाते हैं. सोशल मीडिया पर इनके भी कई प्रशंसक हैं जो इनके काम पर शाबाशी देते हैं.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment