लंदन
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे स्टेफनोस सितसिपास ने रविवार को अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता. उन्होंने एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्सकी खिताब जीत में कई रिकॉर्ड बनाए. उन्होंने महज 21 साल तीन महीने की उम्र में यह खिताब जीता. इसके साथ ही वे 18 साल में एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स चैंपियन बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए. उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लेटन हेविट के नाम था. हेविट ने साल 2001 में 20 साल की उम्र में यह खिताब जीता था.
ग्रीस के स्टेफनोस सितसिपास ने रविवार को लंदन में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराया. उन्होंने यह खिताब 6-7(6), 6-2, 7-6(4) से जीता. सितसिपास एटीपी फाइनल्स का खिताब जीतने वाले पहले ग्रीक खिलाड़ी भी हैं. स्टेफेनोस सितसिपास फाइनल मुकाबले के दौरान दर्द से परेशान नजर आए. उनके मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. लेकिन उन्होंने इसके बावजूद खेल जारी रखा और चैंपियन भी बने. उन्हें इस जीत से करीब 19 करोड़ रुपए और 1300 एटीपी प्वाइंट मिले.