छत्तीसगढ़

आदिवासी विरोधी नीतियों के विरोध में धरना-प्रदर्शन

रायपुर
मानपुर (राजनांदगांव) से आए सैकड़ों आदिवासियों ने अपने अधिकारों के लिए यहां धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की आदिवासी विरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन के लिए उनकी लड़ाई लंबे समय से चल रही है, लेकिन सरकार की नीतियों के चलते वे सभी उससे दिनोंदिन बेदखल होते जा रहे हैं।

वनाधिकार संघर्ष समिति राजनांदगांव के बैनर पर ये सभी आदिवासी जेलों में बंद निर्दोष आदिवासियों की निशर्त रिहाई समेत अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कल मानपुर से अपने परंपरागत हथियार तीर-कमान के साथ पैदल निकले। सुबह अलग-अलग दिशाओं से होकर बूढ़ापारा धरना स्थल पर एकजुट हुए। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने सप्रे स्कूल बिजली आॅफिस के पास रोक लिया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment