लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 10 जिलों के डीएम और एसपी से पराली जलाने की घटनाओं पर रिपोर्ट तलब की है। अफसरों को यह रिपोर्ट 20 नवम्बर तक देनी होगी। ये जिले मथुरा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, बरेली, अलीगढ़, जालौन और झांसी हैं। इन जिलों के अफसरों से पहली रिपोर्ट 18 नवम्बर तक और 20 नवम्बर तक अंतिम रिपोर्ट मांगी गयी है। अपर मुख्य सचिव गृह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन के क्रम में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के बावजूद राज्य के कुछ हिस्सों में पराली के अवशेष जलाने की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं। इन पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में शासन ने कड़ा रुख अपनाया है। सभी डीएम व एसपी को निर्देश दिये गये हैं कि पराली के अवशेष जलाए जाने की घटनाओं को सख्ती से रोका जाए। ऐसे मामले प्रकाश में आने पर उन्हें गम्भीरता से लिया जाए।