भोपाल
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नशे के कारोबारियों को सरकार फांसी की सजा देने का प्रावधान करे क्योंकि ये युवाओं की जिन्दगी खराब कर रहे हैं। विदिशा जिले में युवा नशे की गिरफ्त में हैं। शांति का टापू बासौदा अपराधों की गिरफ्त में जा रहा है। परिस्थितियां बिगड़ें, इसके पहले नियंत्रण जरूरी है। अवैध उत्खनन, अवैध हथियार और नशे के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि नशा, अवैध उत्खनन, अवैध हथियार ये तीनों ही समाज में दहशत पैदा करने का काम कर रहे हैं।
अवैध नशा, अवैध उत्खनन और अवैध हथियार तीनों मिलकर समाज में दहशत पैदा कर रहे हैं और असुरक्षा का माहौल बना रहे हैं। जो नशे के कारोबार में लिप्त हैं, उन्हें फांसी की सज़ा होनी चाहिए क्योंकि ये कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं: श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/RFvgmsuZNa
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 1, 2019
चौहान ने कहा कि किसानों को अब तक सोयाबीन, मक्का, धान, उड़द, मूंग जैसी फसलों का बोनस नहीं मिला है। सोयाबीन की फसल खराब हो गई है। किसानों को सरकार जल्द राहत दे। उन्होंने कहा बिजली के भारी भरकम बिल आ रहे हैं। ढोल बजाकर बिजली वाले वसूली कर रहे हैं। इन सबकी ओर सरकार को ध्यान देकर निराकरण करना चाहिए। सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो आंदोलन, घेराव जैसे कदम उठाएंगे। इस मौके पर सांसद रमाकांत भार्गव और अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।