खेल

मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक से बैकफुट पर बांग्लादेश

इंदौर 
मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे व रविंद्र जडेजा की हाफ सेंचुरी की मदद से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 493 रन बना लिए हैं। भारत ने होलकर स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 343 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने आखिरी सेशन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और 30 ओवरों में 190 रन बनाए। मैच के पहले दिन बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर ही ढेर हो गई थी। मेहमान टीम ने भारत के 119 रनों पर तीन विकेट चटका उसे थोड़ी परेशानी दी लेकिन सलामी बल्लेबाज मयंक और अजिंक्य रहाणे ने टीम को दूसरे दिन चायकाल तक तीन विकेट के नुकसान पर 303 रनों पर पहुंचा उसे मजबूत कर दिया था। 

दिन का खेल समाप्त होने तक जडेजा 60 और उमेश यादव 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बांग्लादेश की ओर से अबू जायद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। मेहदी हसन और इबादत हुसैन ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, मयंक ने अपने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया। उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 190 रनों की साझेदारी की। रहाणे ने 86 रनों की पारी खेली। उन्होंने 172 गेंदों का सामना किया और 9 चौके लगाए। अग्रवाल और रहाणे ने मिलकर भारत को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। यह मयंक के करियर का तीसरा शतक भी था। मयंक ने 12वीं पारी तक जाते-जाते दो दोहरे शतक लगा लिए हैं जबकि ब्रैडमैन ने दो दोहरो शतकों के लिए 13 पारियों का इंतजार किया था। इस फेहरिस्त में हालांकि भारत के विनोद कांबली सबसे आगे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआती पांच पारियों में ही दो दोहरे शतक लगा लिए थे। 

चेतेश्वर पुजारा ने भी 72 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। वह दिन के पहले विकेट के रूप में पहले सत्र में पविलियन लौटे। मयंक और पुजारा दोनों ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 86 रनों के साथ की थी। अर्धशतक पूरा करने के बाद पुजारा अबू जायद की गेंद पर आउट हो गए। जायेद ने ही कप्तान विराट कोहली को खाता नहीं खोलने दिया। पहले सत्र में इसके बाद मयंक और रहाणे ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरे सत्र में आकर मयंक ने अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया। रहाणे ने भी अपने पचास रन पूरे किए और दोनों ने यह सुनिश्चित किया कि बांग्लादेश को इस सत्र में भी चौथा विकेट न मिले। बांग्लादेश के लिए अभी तक तीनों विकेट जायेद ने लिए हैं। उन्होंने पहले दिन रोहित शर्मा (6) का विकेट लिया था। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment