मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में करतारपुर साहिब शामिल

 भोपाल

राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की सूची में करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) को शामिल किया गया है। अध्यात्म विभाग द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना नियम 2012 में संशोधन कर वर्तमान तीर्थ-स्थलों की सूची में करतारपुर साहिब को जोड़ने संबंधी आदेश आज जारी किये गये। यह संशोधन राजपत्र में प्रकाशित होने की दिनांक से लागू माना जायेगा।
गुरुनानक देव महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिख समाज को बड़ा तोहफा दिया है| राज्य शासन ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की सूची में करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) को शामिल किया है। इस सम्बन्ध में बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं|

अध्यात्म विभाग द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना नियम 2012 में संशोधन कर वर्तमान तीर्थ-स्थलों की सूची में करतारपुर साहिब को जोड़ने संबंधी आदेश आज जारी किये गये। यह संशोधन राजपत्र में प्रकाशित होने की दिनांक से लागू माना जायेगा।  आध्यात्म विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब मध्यप्रदेश के सिख समाज के लोगों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत करतारपुर साहिब के दर्शन लाभ प्राप्त होंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मंगलवार को भोपाल के हमीदिया रोड स्थित नानकसर गुरुद्वारा साहिब में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे| बताया जाता है इस सम्बन्ध में सीएम से मांग की गई थी, जिसके बाद कमलनाथ ने अधिकारियों से चर्चा कर इसके आदेश जारी करने को कहा|

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment