छत्तीसगढ़

300 बुजुर्गों का हुआ नेत्र परीक्षण

रायपुर
विधायक विकास उपाध्याय के सरकारी आवास पर बुजुर्गों और महिलाओं के लिए नि:शुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। बुजुर्गों की चौपाल संस्था और एमजीएम नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में उक्त शिविर हुआ। शिविर में नेत्र परीक्षण के साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधित जांच भी की गई। मोतियाबिंद पाए जाने पर संस्था की ओर से मरीज का निशुल्क इलाज कराया जाएगा। उपाध्याय ने कहा कि बुजुर्गों की चौपाल संस्था की ओर से लगातार जनता के हित के कार्य किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य और जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों के बीच जाते हैं। शिविर में महिलाओं और बुजुर्गों की जांच की जा रही है। साथ ही शुगर और बीपी की भी जांच की जा रही है।

बुजुर्गों की चौपाल संस्था के संस्थापक प्रशांत पाण्डे ने कहा कि हमारी संस्था के माध्यम से बुजुर्गों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करते हैं। इसके तहत आज नेत्र जांच शिविर लगाया गया है। बुजुर्गों की चौपाल और एमजीएम के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment