मध्य प्रदेश

प्रसिद्ध ध्रुपद गायक रमाकांत गुंदेचा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

भोपाल
प्रसिद्ध ध्रुपद गायक रमाकांत गुंदेचा (Ramakant Gundecha) का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन (death) हो गया. उन्हें पुणे में एक कार्यक्रम में शामिल होने जाना था. वो भोपाल (Bhopal) स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj Station) पर अपने भाई उमाकांत गुंदेचा के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी उनके सीने में दर्द होने लगा. अस्पताल में भर्ती कराने के लिए आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाया गया, लेकिन एंबुलेंस आने से पहले ही उनका निधन हो गया.

रमाकांत गुंदेचा के बड़े भाई उमाकांत गुंदेचा ने बताया कि रमाकांत का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे सुभाष नगर विश्राम घाट पर किया जाएगा. रमाकांत गुंदेचा का जन्म 24 नवंबर 1962 को हुआ था. वे 56 साल के थे. वे संगीत और कॉमर्स में एमए थे. गुंदेचा 1981 से भोपाल के प्रोफेसर्स कॉलोनी रह रहे थे. उन्होंने 1985 में सार्वजनिक रूप से ध्रुपद गायकी शुरू की थी. साल 2012 में रमाकांत गुंदेचा को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उमाकांत-रमाकांत और अखिलेश गुंदेचा की तिकड़ी पूरे देश में गुंदेचा बंधु के नाम से प्रसिद्ध है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment