छत्तीसगढ़

हरतालिका पर रही फूलेरा की विशेष मांग

रायपुर
रविवार को सुहागिनों द्वारा हरतालिका तीज मनाई जा रही है। निर्जला व्रत रखने वाली महिलाओं द्वारा रात को भगवान शिव और पार्वती की पूजा की जाएगी तथा जागरण किया जाएगा। सोमवार की सुबह वे अपना उपवास खत्म करेंगे।   

रविवार को महिलाएं पूजा की तैयारी के लिए शिव पार्वती की मिट्टी की मूर्ति, सुहाग और पूजन सामग्री की खरीदी में लगी रहीं। बाजार में खासी रौनक रही। पूलेरा की आज विशेष मांग रही है।

तीज के कारण रविवार को फूल बाजार में खासी रौनक रही। जगह-जगह फूल-पत्तियों से बने सुंंदर फुलेरा नजर आ रहे हैं। जगह-जगह दूब सुहाग साम्रगी और पूजन सामग्री की बिक्री होती रही।  हरतालिका तीज के अवसर पर फूल चौक में तीज व्रतधारियों द्वारा फुलेरा के खासी मांग रही। 2 सौ से लेकर 3 सौ रुपये के भाव से फुलेरा की बिक्री हुई। विदित हो कि तीज में फुलेरा का विशेष महत्व रहता है। फूल-पत्तियों से बनाए गए इस फुलेरा के तले सुहागिनों द्वारा शिव-पार्वती की पूजा की जाती है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment