देश

चिन्मयानंद केस : सीजीएम कोर्ट में एसआईटी ने 2 मुकदमों के आरोप पत्र दाखिल किए

 शाहजहांपुर 
स्वामी चिन्मयानंद केस में बुधवार को एसआईटी ने शाहजहांपुर सीजेएम कोर्ट जाकर आरोप पत्र दाखिल किया। आरोप पत्र 47 सौ पन्ने में दाखिल किए गए। आरोप पत्र पर जेल से बुलाकर आरोपियों से  हस्ताक्षर कराए गए। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।सबसे पहले जेल से दुराचार के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद को सीजीएम कोर्ट लाया गया, उन्हें अंदर ले जाकर आरोप पत्र पर हस्ताक्षर कराया गया। इसके बाद उन्हें पुनः जेल में दाखिल कर दिया गया।

इसके बाद छात्रा, उसके साथी संजय, विक्रम और सचिन को सीजीएम कोर्ट लाया गया। सीजीएम कोर्ट में छात्रा और उसके साथी अलग अलग खड़े हुए थे। उन्होंने कोई बातचीत नहीं की। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, भारी गहमागहमी रही। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित की गई है एसआईटी ने शाहजहांपुर में दर्ज 2 मुकदमों की विवेचना की। करीब 2 माह में यह विवेचना पूरी हो सकी, जिसमें 105 लोगों से पूछताछ की गई और बयान दर्ज किए गए। इसके बाद 6 सितंबर को आरोप पत्र दाखिल हुए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment