खेल

डे-नाइट टेस्ट में कॉमेंट्री करते दिख सकते हैं धोनी, गांगुली के सामने प्रसारणकर्ता ने रखा प्रस्ताव

नई दिल्ली 
भारत इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपना पहला डे-नाइट फॉर्मेट का टेस्ट मैच खेलेगा। इस मैच में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कॉमेंट्री करते हुए देखे जा सकते हैं। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच यह टेस्ट मैच खेलना है। मैच के प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के सामने डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए प्रस्ताव रखा है। प्रस्ताव में बताया गया है कि भारत के सभी पूर्व टेस्ट कप्तानों को इसके लिए बुलाया जाना चाहिए और उनसे इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के बारे में पूछना चाहिए। प्रसारणकर्ता द्वारा लिखे पत्र की प्रति आईएएनएस से पास है।

इसमें लिखा है, ‘टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन भारत के सभी पूर्व टेस्ट कप्तानों को बुलाया जाए। सभी पूर्व कप्तान मैदान पर मौजूदा कप्तान विराट कोहली और बाकी की टीम के साथ-साथ बाकी के अतिथियों के राष्ट्रगान के लिए खड़े होंगे। पूरे दिन पूर्व कप्तान बारी-बारी से गेस्ट कॉमेंटटर के तौर पर आएंगे और अपनी टेस्ट इतिहास के अहम पल साझा करेंगे।’ यदि ऐसा होता है तो धोनी को पहली बार कॉमेंट्री करते हुए देखा जा सकता है। धोनी को इसके लिए आमंत्रण भी भेजा जा चुका है। 350 वनडे और 90 टेस्ट खेल चुके धोनी ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर में न्यू जीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेला था, जो वर्ल्ड कप-2019 का सेमीफाइनल मैच था, इसके बाद से वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment