मध्य प्रदेश

अगस्त में डेंगू के 50 से ज्यादा मरीज, राजधानी में अब तक 120 के पार पीडितों की संख्या

भोपाल
राजधानी में इस साल डेंगू का प्रभाव तेजी से बढ रहा है। इस साल लगातार बारिश के बाद कई इलाकों और निचली बस्तियों में पानी भर गया है। कई पॉश कॉलोनियों के बेसमेंट में भी पानी भरा हुआ है। इस कारण मच्छर भी तेजी से बढे हैं। जुलाई में जहां डेंगू के 20 मरीज मिले थे वहीं अगस्त में डेंगू के 50 से ज्यादा मरीज मिले हैं।

राजधानी में अब तक डेंगू पीडितों की संख्या पंहुच गई है। पिछले साल अगस्त में सिर्फ 7 मरीज मिले थे। विभाग ने लगभग 20 नये इलाके डेंगू के सेंसेटिव एरिया के रूप में चिन्हित किये गये हैं। लार्वा सर्वे के काम में लगभग 35 टीमें काम कर रहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग आशा कार्यकर्ताओं की प्रत्येक वार्ड में टीमें बनाने की बात हफ्ते भर से कहता आ रहा है लेकिन अब तक टीमें गठित नहीं हो पाई हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment