देश

LG ने घायलों के लिए मुआवजा राशि देने को कहा, प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों को मिला परिवार का साथ

नई दिल्ली 
तीस हजारी कोर्ट परिसर में पार्किंग को लेकर वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसा के बाद बौखलाए हजारों पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए वकीलों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिसकर्मियों ने कहा कि पुलिसकर्मियों की पिटाई होने के बावजूद उन पर ही कार्रवाई किया जाना शर्मनाक है। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों को संबोधित किया।   दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने पुलिसकर्मियों से काम पर लौटने की अपील की। 
एलजी ने पुलिस और वकीलों के बीच झड़प की समीक्षा की
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में वकीलों के साथ झड़प के बाद पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन से पैदा हुयी स्थिति की समीक्षा की। उपराज्यपाल ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद कहा कि पुलिस और वकीलों के बीच विश्वास बहाल करना अनिवार्य है ।

स्पेशल कमिश्नर ने भी पुलिसवालों से धरना खत्म करने की अपील की
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों से धरना खत्म करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आपकी मांगों को ध्यान में रखा जाएगा। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment