मध्य प्रदेश

दो नगर परिषदों के अफसर सस्पेंड, सात सीएमओ व उपयंत्री को नोटिस

भोपाल। नगरीय विकास के कामों में कसावट लाने के लिए प्रमुख सचिव संजय दुबे और आयुक्त पी. नरहरि ने शहरों का दौरा करने का फैसला किया है। ग्वालियर में किए गए निरीक्षण के  दौरान वहां के कामों को लेकर असंतोष जाहिर करने के पश्चात दो नगर परिषदों के अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है और सात सीएमओ व उपयंत्री को नोटिस जारी किए गए हैं। आज इन अफसरों की टीम जबलपुर में शहर में हुए कामों का निरीक्षण कर रही है और संभाग के निकायों के अफसरों की बैठक ले रही है। जबलपुर जिले के प्रभारी सचिव और नगरीय विकास के पीएस संजय दुबे आज जबलपुर में नगर निगम द्वारा पीएम आवास योजना, स्वच्छता और केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए पहुंचे हैं। दुबे के साथ आयुक्त नगरीय विकास नरहरि, अपर आयुक्त मीनाक्षी सिंह समेत अन्य अधिकारियों की टीम भी है। इन अधिकारियों ने जबलपुर शहर में अलग-अलग कालोनियों का निरीक्षण किया और जहां गड़बड़ी मिली, वहां निगम इंजीनियरों व अफसरों को फटकार भी लगाई।  
इन लापरवाहों पर गिरी गाज: पीएस दुबे व आयुक्त नरहरि सोमवार को ग्वालियर पहुंचे थे। यहां उन्होंने समीक्षा के बाद श्योपुर के विजयपुर नगर परिषद में पदस्थ उपयंत्री अभय प्रताप सिंह चौहान और मुरैना के कैलारस नगरपरिषद के प्रभारी सीएमओ संतोष कुमार शर्मा (लेखाधिकारी) को सस्पेंड कर दिया है। जबकि नगर परिषद पोरसा बालकृष्ण गौरव, डबरा रामबाबू गुप्ता, दतिया बाबूलाल कुशवाह, अम्बाह रामनिवास शर्मा, बेड़Þानी विजय बहादुर सिंह, शिवपुरी कृष्णकांत पटेरिया और उपयंत्री शाढोरा रवि बुनकर को नोटिस जारी किया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment