बिहार में 15 साल पुरानी सरकारी गाड़ियों पर रोक

पटना                            
बिहार में 15 साल पुरानी सरकारी गाड़ियों के परिचालन पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी है। मंगलवार को परिवहन विभाग इस संबंध में आदेश जारी करेगा, जिसके तुरंत बाद से यह प्रतिबंध लागू हो जाएगा। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक की और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए। बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बैठक में लिये गय निर्णय की जानकारी दी। 

मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी तरह की सरकारी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाई जा रही है। इसमें निगम द्वारा चलायी जा रही बसें भी शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत वायु प्रदूषण वाहनों से निकलने वाला धुआं ही होता है। यह भी फैसला किया गया है कि राज्य के सभी शहरों में जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उस स्थल को ढंक कर रखना होगा। ताकि निर्माण के दौरान उड़ने वाले धूल-कण उड़कर बाहर नहीं आएं। यह नियम सरकार और निजी दोनों तरह के निर्माण कार्य के लिए होगा। इतना ही नहीं निर्माण कार्य के लिए इस्तेमाल के लिए ले जा रहे सामन को भी ढंग कर ले जाना होगा। निर्माण स्थल के आस-पास नियमित रूप से पानी का छिड़काव भी करना होगा। ऐसा नहीं करने वालों पर सरकार कार्रवाई करेगी। मुख्य सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव सरकार कराएगी। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment