मुजफ्फरपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने वाली देश के 49 हस्तियों पर दर्ज मुकदमे में 13 नवंबर को सुनवाई होगी। यह आदेश सोमवार को सीजेएम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के दौरान दिया है। 13 नवंबर को शिकायतकर्ता अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा की ओर से दायर विरोध पत्र के अलावा पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता पर मुकदमा चलाए जाने आदि बिंदुओं पर सुनवाई होगी। तिथि आगे बढ़ाने के लिए अधिवक्ता ओझा ने सोमवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।
बीते जुलाई में देश की छवि को धूमिल करने के आरोप में अधिवक्ता ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था। परिवाद में उन्होंने फिल्मकार श्याम बेनेगल, मणि रत्नम, एजी कृष्णन, अभिनेत्री अर्पणा सेन, कोंकणा सेन, रेवती, अभिनेता सोमित्र चटर्जी, गायिका शुभा मुदग्ल व इतिहासकार रामचंद्र गुहा के अलावा 49 ज्ञात को आरोपित किया है।
यह पत्र देश व पीएम की छवि को धूमिल करने के लिए झूठे आरोपों के आधार पर लिखा गया। एफआईआर के बाद पुलिस की जांच में मुकदमा को असत्य करार दिया गया। साथ ही गलत तरीके से मुकदमा करने के आरोप में शिकायतकर्ता के खिलाफ मामला चलाने के लिए आदेश दिया गया था।