एक पखवाड़े के भीतर 23 नशीली दवा तस्करों पर हुई कार्रवाई

बिलासपुर
नशीली दवा बेचने वाले तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने एक पखवाड़े के भीतर 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में नशीला इंजेक्शन, टेबलेट व गांजा जब्त किया है।

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने जिले में नशीली दवा के साथ ही गांजा व शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस पिछले एक पखवाड़े से उनकी धरपकड़ कर रही है। इस कार्रवाई में उनके पास से बड़ी मात्रा में नशीला इंजेक्शन, टेबलेट के साथ ही गांजा जब्त किया है। सिविल लाइन पुलिस के साथ ही तोरवा, कोतवाली पुलिस ने नशीली दवा बेचने वालों की धरपकड़ की। इसी तरह सरकंडा, कोनी, सिरगिट्टी के साथ ही चकरभाठा पुलिस के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के थानेदारों ने भी गांजा बेचने वाले आरोपितों को पकड़ कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment