रायपुर
दपूरे बिलासपुर जंक्शन के कुछ क्षेत्र में सीमित ऊंचाई वाले अंडरब्रिज पर काम चल रहा है इसके मद्देनजर 10,11,13 व 16 नवंबर तक रेलों की आवाजाही पर भी असर होगा कई रद्द रहेंगी और कुछ का बदले मार्ग से परिचालन होगा। मतलब इन दिनों में सफर कठिन हो सकती है इसलिए पहले से रेल विभाग ने सूचना जारी कर दी है।
रद्द होने वाली गाडियों में 10 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18801 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस, 13 एवं 17 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस, 13 एवं 16 नवम्बर को गाडी संख्या 18802 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस, 10 नवम्बर को गाडी संख्या 18804 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस, 9 एवं 12 नवम्बर को गाडी संख्या 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर, 10 एवं 13 नवम्बर को गाडी संख्या 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर, 10, 13 एवं 16 नवम्बर को गाडी संख्या 68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू, 16 नवम्बर को गाडी संख्या 68732/68731 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू, 10, 13 एवं 16 नवम्बर को गाडी संख्या 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ-बिलासपुर मेमू, 16 नवम्बर को गाडी संख्या 68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू, 17 नवम्बर को गाडी संख्या 68745 गेवरारोड-रायपुर मेमू तथा 16 नवम्बर को गाडी संख्या 58112 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियों में 10 एवं 13 नवम्बर को गाडी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा रायपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। उपरोक्त तिथि में 58118/58117 झारसुगडा-रायपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी। 16 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। उपरोक्त तिथि में 58118/58117 झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी। 16 नवम्बर को गाडी संख्या 18239 गेवरारोड-ईतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से ईतवारी के लिए रवाना होगी तथा गेवरारोड-बिलासुपर के मध्य रद्द रहेगी। 15 नवम्बर 2019 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर झारसुगडा स्टेशन में समाप्त होगी तथा 17 नवम्बर को झारसुगडा से टाटानगर के लिए रवाना होगी। 16 नवम्बर को 58113/58114 बिलासपुर-झारसुगडा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाडियां में 15 नवम्बर को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी। 15 नवम्बर को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे-हावडा आजाद हिंद एक्सप्रेस 04.30 घंटे देरी से रवाना होगी। 15 नवम्बर 2को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 03.30 घंटे देरी से रवाना होगी। 15 नवम्बर को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावडा मेल 03 घंटे देरी से रवाना होगी। 16 नवम्बर 2019 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।