कानपुर
दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट के बाद यूपी में भी वकीलों और पुलिस के बीच टकराव हो गया। यूपी के कानपुर में वकीलों ने एसएसपी दफ्तर पर पथराव किया और उन्होंने पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। इससे घटनास्थल पर हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। वकीलों और पुलिस के बवाल के बीच महिला कॉन्स्टेबलों ने मोर्चा संभाला।
वकीलों ने ट्रैफिक पुलिस को भी पीटा
दरअसल रविवार को नौबस्ता के केशव नगर स्थित एक रेस्तरां में बार व लॉयर्स असोसिएशन के पदाधिकारियों से मारपीट और दिल्ली में पुलिसकर्मियों द्वारा अधिवक्ताओं पर की गई बबर्रता के विरोध में वकीलों ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस का घेराव कर दिया। इस दौरान वकीलों ने एसएसपी ऑफिस पर पत्थरबाजी भी की। यही नहीं वकीलों ने ट्रैफिक पुलिस को भी पीट दिया। वीआईपी रोड को जाम करके पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़े गए।
दोनों पक्षों का मामला दर्ज
कानपुर किचन रेस्तरां में हुए बवाल में रविवार को पुलिस ने दोनों पक्षों पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। सिपाही और मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात 150 वकीलों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं वकील की तहरीर पर पुलिसकर्मियों और रेस्तरां मालिक पर मुकदमा दर्ज हुआ।